World Habitat Day 2022: हर व्यक्ति के पास हो सुरक्षित आवास

World Habitat Day 2022: हर व्यक्ति के पास हो सुरक्षित आवास

Post Highlight

चाहे भीषण गर्मी हो या कड़ाके की ठंड हो या तेज़ बारिश इन सभी से हमें हमारा घर ही बचाता है। हम चाहे दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं अंत में हमें हमारा घर ही याद आता है, पर क्या आपने कभी सोचा है कि जिनके पास घर नहीं है उन्हें भीषण गर्मी, कड़ाके की ठंड और तेज़ बारिश से कौन बचाता है?

हर व्यक्ति का यह सपना होता है कि उसका एक घर हो, भले ही छोटा हो लेकिन उनका खुद का घर हो। यही कारण है कि हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को दुनिया भर में वर्ल्ड हैबिटेट डे World Habitat Day 2022 यानी विश्व पर्यावास दिवस मनाते हैं। हमारे मूल अधिकार जैसे रोटी, कपड़ा और मकान के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावास दिवस को मनाया जाता है।

भले ही कोई अमीर हो या गरीब, दिन भर मेहनत करने के बाद हर किसी को आश्रय के रूप में अपना घर ही नजर आता है। सिर्फ हम इंसानों का ही नहीं बल्कि पशु और पक्षियों का भी यही हाल है। दिन भर खाने और पानी की तलाश में घूमने वाले पशु और पक्षी भी शाम होते-होते अपने घर की तरफ रवाना हो जाते हैं। घर सुकून का दूसरा नाम है, यह हमें सुरक्षित होने का अहसास दिलाता है। व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं में रोटी और कपड़ा के बाद मकान का स्थान है।

हर व्यक्ति का ​​​यह सपना होता है कि उसका एक घर हो, भले ही छोटा हो लेकिन उनका खुद का घर हो। यही कारण है कि हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को दुनिया भर में वर्ल्ड हैबिटेट डे World Habitat Day यानी विश्व पर्यावास दिवस मनाते हैं। हमारे मूल अधिकार जैसे रोटी, कपड़ा और मकान Food, Clothes and Shelter के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावास दिवस को मनाया जाता है।

विश्व पर्यावास दिवस का इतिहास और उद्देश्य History And significance Of World Habitat Day

पहली बार विश्व पर्यावास दिवस को 1986 में नैरोबी शहर Nairobi (Capital of Kenya) में आयोजित किया गया था और इसे 'आवास मेरा अधिकार है' Shelter Is My Right थीम के साथ मनाया गया था। आपको बता दें कि इस दिवस को हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है।

1985 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र United Nations महासभा द्वारा इस दिवस को एक संकल्प की तरह घोषित किया गया था। इस दिन संयुक्त राष्ट्र आवासीय व्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों, घटनाओं, बेहतर विकास की योजनाएं, और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के बारे में चर्चा करता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस दिवस को प्रत्येक साल अलग-अलग थीम से मनाया जाता है और ये थीम बेघरों के लिए आश्रय, बेहतर शहरी जीवन, सुरक्षित और अच्छे शहर, स्लम एरियाज के विकास और सभी के लिए आवास, जैसे विषयों से जुड़ी होती है।

इंसान के मूल अधिकार (जैसे रोटी, कपड़ा और मकान) की पहचान करना और हर व्यक्ति को पर्याप्‍त आश्रय देना ही इस दिवस को मनाने का खास उद्देश्‍य है। गरीबी को समाप्‍त कर और दुनिया के हर कस्बों की स्तिथि में सुधार लाना ही इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है। दुनिया भर में हर साल विकास को बढ़ावा देने के लिए यूएन इस दिवस के लिए नई-नई थीम तय करता है।

सुरक्षित आवास का महत्व Importance Of A Safe Habitat

जिस तरह तेज़ी से दुनिया की आबादी बढ़ रही है, जलवायु परिवर्तन Climate change, कचरा प्रबंधन Waste management, सभी के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना आज एक चिंता का विषय हो गया है। कई बड़े-बड़े शहरों में कचरा प्रबंधन सही से नहीं हो पा रहा है क्योंकि बड़े शहरों में जो वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम waste management system है वह बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। यही कारण है कि 2018 में विश्व पर्यावास दिवस म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट Municipal Solid Waste Management थीम के साथ मनाया गया था। अगर हम घरों से निकलने वाले कचरे की समस्या और डंप साइट dump site के रख रखाव पर ध्यान नहीं देंगे तो प्रदूषण की समस्या से निपटना भी मुमकिन नहीं होगा इसीलिए वेस्ट मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना ज़रूरी है। अगर हर शहर में एक अच्छा वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम होगा तो इसका पर्यावरण, पब्लिक हेल्थ Public health और जलवायु परिवर्तन Climate change पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए 2019 में फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज Frontier Technologies as an Innovative Tool to Transform Waste to Wealth की थीम रखी है ताकि कचरे से भी पैसा बनाना मुमकिन हो पाए। इस बात से तो हम सब अवगत हैं ही कि टेक्नोलॉजी में सुधार करने की और चीजों को बेहतर बनाने की क्षमता है इसीलिए सार्वजनिक स्वास्थ्य, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर विनाशकारी प्रभावों से बचने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना एक अच्छा निर्णय है।

आज एक तरफ एक ही व्यक्ति के पास कई घर है वहीं दूसरी तरफ हजारों लोग बस इस कारण की वजह से मर जाते हैं क्योंकि उनके पास एक घर नहीं है। आपने भी ऐसी कई न्यूज पढ़ी होगी जिसमें ये बताया गया होगा कि सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड के कारण कई बेघर लोगों की मृत्यु हो गई है और अब तो ये एक नियमित कहानी बन गई है इसीलिए हर व्यक्ति के पास सुरक्षित आवास होना चाहिए। एक सस्टेनेबल लाइफस्टाइल Sustainable lifestyle के लिए मानव आबादी के सामने आने वाली हर चुनौतियों का समाधान करना आज बेहद ज़रूरी हो गया है।

आपको बता दें कि विश्व पर्यावास दिवस World Habitat Day का उद्देश्य बेघर को घर उपलब्ध कराना भर नहीं है। इस दिवस का ये भी उद्देश्य है कि एक बेहतर सामाजिक व्यवस्था की स्थापना हो। अगर लोग बस्ती में भी रह रहे हैं तो वह हर सुविधाओं से सुसज्जित हो और वहां लोगों को सुरक्षित महसूस हो।

Tags:

world habitat day 2022, history and significance of world habitat day, importance of a safe habitat

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

टिप्पणियाँ