फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (FinTech) का किन सेक्टर्स में बड़ा योगदान है?

Photo of फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (FinTech) का किन सेक्टर्स में बड़ा योगदान है? by Think With Niche 

Post Highlight

21वीं सदी में उभरती टेक्नोलॉजी Technology ग्राहकों के लिए ज्यादातर काम आसान कर रही है और भारत में भी ये स्टार्टअप FinTech Startup खूब तरक्की कर रहे हैं। फिनटेक सेक्टर्स Fintech sectors ने बिज़नेस करने के तरीके, वित्तीय सेवाओं financial services और पेमेंट स्पेस payment space को ही बदल कर रख दिया है। फिनटेक "वित्त" और "प्रौद्योगिकी" “finance” and “technology” शब्दों का एक संयोजन है। यद्यपि यह एक व्यापक शब्द है जिसका अर्थ कई अलग-अलग चीजों से हो सकता है, मोटे तौर पर, यह एक ऐसे उद्योग के विकास का वर्णन करता है जहां नई तकनीक के उपयोग के मामले विकसित किए जाते हैं और अधिक पारंपरिक दिखने वाले वित्त कार्यों को कारगर बनाने के लिए तैनात किए जाते हैं। फिनटेक स्टार्टअप, डिजिटल टेक्नोलॉजी digital technology और फाइनेंशियल सर्विसेज financial services को जोड़कर अपने इस इनोवेशन के ज़रिए नए-नए सेवाएं दे रहे हैं और ग्राहक भी इनकी तरह आकर्षित हो रहे हैं।

एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन से लेकर बिजनेस ग्रोथ Business Growth तक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर Financial Technology Sector आज तेजी से बढ़ रहा है। ये कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि फिनटेक सेक्टर्स Fintech sectors ने बिज़नेस करने के तरीके, वित्तीय सेवाओं financial services और पेमेंट स्पेस payment space को ही बदल कर रख दिया है। फिनटेक स्टार्टअप, डिजिटल टेक्नोलॉजी digital technology और फाइनेंशियल सर्विसेज financial services को जोड़कर अपने इस इनोवेशन के ज़रिए नए-नए सेवाएं दे रहे हैं और ग्राहक भी इनकी तरह आकर्षित हो रहे हैं। आपको बता दें कि फिनटेक स्टार्टअप FinTech startup के पास ग्राहकों की कमी नहीं है और ये काफी सफल भी हो रहे हैं।

जाहिर सी बात है कि इनवेस्टर्स investors भी इन स्टार्टअप startup की सफलता के बारे में अच्छे से जानते हैं और यही कारण है कि दुनिया भर के इन्वेस्टर फिनटेक स्टार्टअप FinTech startup में खूब पैसा लगा रहे हैं।

21वीं सदी में उभरती टेक्नोलॉजी technology ग्राहकों के लिए ज्यादातर काम आसान कर रही है और भारत में भी ये स्टार्टअप FinTech startup खूब तरक्की कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि फिनटेक का किन-किन सेक्टर्स में बड़ा योगदान है, इसीलिए आज हम आपको उन सेक्टर्स के बारे में बताएंगे जहां फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी FinTech काम आती है-

Major Sectors Where Financial Technology ( FinTech) Works

1. पेमेंट्स Payments

आज हमारे पैसे ट्रांसफर करना कितना आसान हो गया है। आज हम Paytm , PhonePe और Google Pay की मदद से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। फिनटेक FinTech ने पैसे ट्रांसफर करने का तरीका ही बदल दिया है।

2. बैंकिंग Banking

मोबाइल बैंकिंग Mobile banking फिनटेक इंडस्ट्री Fintech industry का एक बड़ा हिस्सा है। आज उपभोक्ता हर सुविधा डिजिटल चाहते हैं और पर्सनल फाइनेंस की इस दुनिया में आज लगभग हर उपभोक्ता की ये मांग है कि वह बैंकिंग की हर सुविधा अपने मोबाइल डिवाइस पर ही ले सकें। इन्हीं कारणों की वजह से आज ज्यादातर बैंक मोबाइल बैंकिंग सुविधा दे रहे हैं। नियोबंक Neobank के तेजी से रफ्तार पकड़ने का कारण भी फिनटेक ही है। आपको बता दें कि नियोबैंक Neobank बिना किसी फिजिकल ब्रांच के काम करते हैं।

नियोबैंक उन सभी बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करते हैं जो फिजिकल बैंक physical bank प्रदान करते हैं लेकिन ये केवल डिजिटल रूप से या मोबाइल प्लेटफॉर्म की मदद से संचालित होते हैं। प्रमुख नियोबैंक में RazorpayX, Jupiter, InstantPay, ZikZuk, Mahila Money, Fi Money और FamPay का नाम शामिल है।

यह फिनटेक की ही देन है कि आज आप मोबाइल पर ही चेकिंग, पेमेंट्स, सेविंग और लोन जैसी सुविधाओं का फायदा उठा पा रहे हैं।

3. इंश्योरेंस Insurance

आज इंश्योरटेक Insurtech startup अपने आप में एक बड़ी इंडस्ट्री बनता जा रहा है लेकिन फिर भी यह फिनटेक के अंडर आता है। इंश्योरेंस सेक्टर Insurance sector में टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका है इसीलिए कई फिनटेक स्टार्टअप Fintech startup आज इंश्योरेंस कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं। हेल्थ इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, टर्म लाइफ इंश्योरेंस आदि, ये इंडस्ट्री आए दिन नए इनोवेशन देख रही है।

4. सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट Savings and Investment

लगातार बढ़ते खर्चों के इस जमाने में अपनी आय और खर्च पर नज़र रखना बहुत ज़रूरी है। बेहतर मनी मैनेजमेंट money management के लिए अपने निवेशों पर नज़र रखना महत्वपूर्ण है। आज इस बात से कोई अंजान नहीं है कि बीते कुछ सालों में सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट ऐप्स savings and investment apps की संख्या में ग़जब की बढ़ोतरी देखी गई है।

दरअसल, आज की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में अपनी आय और खर्च पर नजर रखना ज़रूरी तो है लेकिन इसके लिए लोगों के पास समय नहीं है और उनके इन्हीं कामों को सेविंग और इन्वेस्टमेंट ऐप्स आसान करते हैं। इन ऐप्स की मदद से आप अपने द्वारा किए गए खर्च, निवेश और अपनी आय का पूरा हिसाब रख सकते हैं। वाकई में इन ऐप्स ने लाइफ को आसान बना दिया है।

इन सेक्टर्स के अलावा क्राउडफंडिंग crowdfunding, क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन Cryptocurrency and blockchain, ट्रेडिंग trading, मशीन लर्निंग और लेंडिंग machine learning में भी फिनटेक का बड़ा योगदान है।

Tags:

टिप्पणियाँ