जेप्टो के फाउंडर कैवल्या देश के सबसे अमीर टीनएजर बने

 

Photo of जेप्टो के फाउंडर कैवल्या देश के सबसे अमीर टीनएजर बने by Think With Niche 

Post Highlight

ये सच है कि यदि कोई भी व्यक्ति मेहनत और लगन से काम करता है तो कामयाबी उसके कदम अवश्य चूमती है। ठीक ऐसे ही जेप्टो (Zepto) के फाउंडर कैवल्या वोहरा (Kaivalya Vohra) देश के सबसे कम उम्र के अमीर बन गए हैं। क्विक ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो (Zepto) के फाउंडर देश के ऐसे सबसे युवा व्यक्ति हैं, जिनकी संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये को पार कर गई है। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि वह अभी सिर्फ 19 साल के हैं। भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहली बार उनका भी नाम शुमार हो गया है। जेप्टो सिर्फ 10 मिनट में डिलीवरी के वादे के साथ आया था। इतनी कम उम्र में कैवल्य वोहरा ने अपने ग्रोसरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Zepto से जो सफलता हासिल की है ऐसी सफलता पाने का हर कोई सपना देखता है। आज यह कंपनी करीब 900 मिलियन डॉलर की है। आपको बता दें कि कैवल्य वोहरा के साथ ही फिजिक्सवाला के को-फाउंडर अलख पांडे ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। साथ ही अन्य कई और स्टार्ट अप फाउंडर्स भी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। उनकी टीम के साथी आदित पालीचा (Aadit Palicha) के पास सिर्फ 20 साल साल की उम्र में 1,200 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति है। हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कहा कि वोहरा का अमीरों की लिस्ट में आना भारत में स्टार्टअप्स के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

कहते हैं यदि आप मेहनत और लगन से कोई भी काम करते हैं तो एक न एक दिन मेहनत जरूर रंग लाती है और जब मेहनत रंग लाती है तो कामयाबी आपके कदम चूमने लगती है। कामयाबी भी ऐसी कि हर व्यक्ति की जुबां पर बस आपका नाम होता है और आप अपनी दृढ़इच्छाशक्ति की बदौलत इतिहास रच लेते हैं। ऐसे ही एक मिसाल बन कर उभरे हैं जेप्टो के फाउंडर कैवल्या वोहरा Zepto Founder Kaivalya Vohra जो देश के सबसे अमीर टीनएजर बन गए हैं। यानि वो देश के सबसे कम उम्र के अमीर country's youngest rich बन चुके हैं। देखा जाये तो देश के युवा स्टार्टअप्स startups की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं और बहुत ही तेजी से सफल हो रहे हैं। ये देश के युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी और प्रेरणादायक खबर है। तो चलिए इस आर्टिकल में इस प्रेरणादायक खबर पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि कैसे जेप्टो के फाउंडर 19 साल की उम्र में सबसे युवा अरबपति बने।

Facts About Kaivalya Vohra

मात्र 19 साल की उम्र में बने अमीर युवा

हाल ही में जब IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 जारी हुई तो इस लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) के साथ साथ Zepto के फाउंडर कैवल्य वोहरा (1036 रैंक) और Aadit palicha आदित पलीचा (950 रैंक) ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। क्विक ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो Quick grocery delivery app Zepto के फाउंडर कैवल्य वोहरा Kaivalya Vohra भारत के सबसे कम उम्र के सबसे अमीर युवा अरबपति (Youngest Billionaire) बन गए हैं। यानि कैवल्या वोहरा देश के सबसे अमीर टीनएजर बन गए हैं और कैवल्य वोहरा की उम्र अभी सिर्फ 19 साल है। उनकी दौलत 1000 करोड़ रुपये के पार हो गई है और उन्हें यह सफलता कठिन परिश्रम की बदौलत मिली है। पिछले 1 साल में इसके वैल्यूएशन में 50 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। दरअसल Zepto Founder कैवल्या वोहरा ने साल 2021 में आदित पलीचा के साथ मिलकर जेप्टो की स्थापना की थी। वहीं आदित पलीचा (Aadit Palicha) की उम्र भी सिर्फ 20 साल है और उनकी दौलत करीब 1200 करोड़ रुपये है। ये बात सच होती प्रतीत हो रही है कि देश के युवा स्टार्टअप्स की दुनिया में बहुत ही तेजी से सफलता प्राप्त कर हैं। कैवल्या वोहरा के अलावा फिजिक्सवाला (Physics Wallah) के को-फाउंडर अलख पांडे (Alakh Pandey) सहित कई और स्टार्ट अप फाउंडर्स भी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। यह देश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर के साथ साथ प्रेरित करने वाली खबर भी है।

62 फीसदी बढ़ी लिस्ट

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की व्यक्तिगत संपत्ति रखने वाले भारतीयों की संख्या 2022 में पहली बार 1,100 से अधिक है। यदि 2021 की बात की जाये तो उस वर्ष के मुकाबले इस साल यह संख्या 96 अधिक है। पिछले 5 सालों में यह संख्या 62 फीसदी बढ़ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 साल पहले, ‘रिच लिस्ट’ में देश के सबसे युवा अमीर की उम्र 37 साल थी। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की IIFL वेल्थ हुरुन 2022 सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं नायका (Nykaa) की फाल्गुनी नायर Falguni Nair और वेदांत फैशन (Vedant Fashions) के रवि मोदी Ravi Modi भी इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुए। फाल्गुनी नायर ने लिस्ट में सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला के तौर पर बायोकॉन की किरण मुजूमदार-शॉ Biocon Kiran Mazumdar-Shaw को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला के को-फाउंडर अलख पांडे (30 साल) और प्रतीक माहेश्वरी (Prateek Maheshwari) ने पहली बार जगह बना ली है।

बिजनेस के लिए बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई

कैवल्य वोहरा देश के सबसे कम उम्र के अमीर व्यक्तियों में शुमार हो चुके हैं। कैवल्य और उनके दोस्त आदित पालीचा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी Stanford University से ड्रापआउट हैं और ये दोनों बचपन के दोस्त हैं। इन दोनों ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस Computer Science की पढ़ाई की है लेकिन दोनों का मन बिजनेस करने का था इसलिए दोनों ने पढ़ाई बीच में छोड़ दी और बिजनेस में ध्यान देना शुरू किया। दोनों ने खुद का स्टार्टअप शुरू करने के बारे में सोचा। बस फिर दोनों ने अपने ग्रोसरी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Grocery Online Platform जेप्टो की नींव रखी और आज उनकी कंपनी की कीमत तक़रीबन 900 मिलियन डॉलर की है। कैवल्य और उनके दोस्त ने जेप्टो एप की शुरुआत की। जेप्टो नाम समय की एक अत्यंत छोटी इकाई 'जेप्टोसेकंड' Zeptosecond से आया है। अपने नाम की तरह ही जेप्टो मिनटों में किराने की डिलीवरी का वादा करता है। यह 10 मिनट में किराना का सामान अपने कस्टमर को डिलीवर करता है। यानि ये तेजी से किराना सामग्री डिलीवर करवाते हैं। आज इनकी कामयाबी से आप समझ सकते हैं कि ये आज किस मुकाम पर हैं और इतनी जल्दी यहाँ तक पहुँचने में कितनी मेहनत की होगी।

Tags:

zepto founder kaivalya vohra, countrys richest teenager, countrys youngest rich

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

टिप्पणियाँ