क्रिएटिव स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट करियर ऑप्शंस

 

Photo of क्रिएटिव स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट करियर ऑप्शंस by Think With Niche

Post Highlight

इस बात से हम सब वाकिफ हैं कि क्रिएटिव फ़ील्ड्स Creative Fields में पहले करियर बनाना बेहद मुश्किल था और ज्यादातर लोग यही सुझाव देते हैं कि आप अपनी क्रिएटिविटी की मदद से एक अच्छा करियर नहीं चुन सकते हैं लेकिन आज जमाना पूरी तरह से बदल गया है। किसी निर्दिष्ट कार्य के लिए हर बार एक नया विचार सामने लाना एक कठिन काम है। हर बार कुछ नया प्रस्तावित करने के कौशल और प्रतिभा वाले लोग Creative Jobs में अपना करियर बना सकते हैं। रचनात्मक नौकरी जो अच्छी तरह से भुगतान करती है उसे रचनात्मक कैरियर शुरू करने के लिए कौशल, शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुभव के संयोजन की आवश्यकता होती है। आज क्रिएटिव और ऑफ-बीट करियर्स को चुनने वाले लोगों की कमी नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे करियर ऑप्शंस Career Options बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी स्किल्स का फायदा उठाते हुए अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे।

अगर आप एक क्रिएटिव व्यक्ति हैं तो आप इस बात से एग्री करेंगे कि आप एक ही काम को ज़िंदगी भर नहीं करना चाहते हैं और आपके लिए वही पुरानी सामान्य जॉब करना बेहद मुश्किल है पर खुशी की बात यह है कि आज क्रिएटिव फील्ड्स Interesting Creative Jobs में भी ढेरों जॉब ऑप्शन अवेलेबल हैं।

क्रिएटिविटी Creativity की मदद से मानव सभ्यता का सतत विकास Sustainable Development हुआ है और आगे भी होता रहेगा। हम में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वही पुराने रूल्स फॉलो करते हैं और कुछ नया करने से डरते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद रूल्स बनाते हैं और निरंतर कुछ नया करना चाहते हैं। इस बात से हम सब वाकिफ हैं कि क्रिएटिव फ़ील्ड्स creative fields में पहले करियर बनाना बेहद मुश्किल था और ज्यादातर लोग यही सुझाव देते हैं कि आप अपनी क्रिएटिविटी की मदद से एक अच्छा करियर नहीं चुन सकते हैं लेकिन आज जमाना पूरी तरह से बदल गया है। आज क्रिएटिव और ऑफ-बीट करियर्स को चुनने वाले लोगों की कमी नहीं है।

अगर आप भी बेहद क्रिएटिव स्टूडेंट हैं और आपको अपना करियर चुनने में दिक्कत हो रही है तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है। आज हम आपको कुछ ऐसे करियर ऑप्शंस Career Options बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी स्किल्स का फायदा उठाते हुए अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे।

Jobs for creative students

फैशन डिजाइनिंग Fashion Designing

थिएटर Theatre

जर्नलिज्म Journalism

आर्किटेक्चर Architecture

क्राफ्ट्स एंड हैंडीक्राफ्ट्स Crafts and handicrafts

फोटोग्राफी Photography

एनीमेशन Animation

फिल्म Film

कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग Copywriting, content writing

वीडियोग्राफी Videography एक्टिंग Acting

टीवी/ रेडियो TV/ Radio

म्यूजिक Music

आर्ट्स एंड डिजाइन Arts and design

म्यूजियम्स एंड लाइब्रेरीज

एडिटिंग Editing

1. गेम डिज़ाइनर Game Designer

अगर आपको वीडियो गेम्स Video games खेलना पसंद है तो एक गेम डिज़ाइनर Game Designer के तौर पर अपना करियर शुरू करना एक बेहद अच्छा ऑप्शन है। गेम डिजाइनर्स को नए-नए और क्रिएटिव गेम बनाने होते हैं और इसके साथ-साथ गेम्स की सेटिंग, स्टोरी, रूल्स और कैरक्टर उन्हें तैयार करना होता है।

गेम डिजाइनर्स को प्रोग्रामर्स, ऑडियो इंजीनियर्स, एनिमेटर्स, आर्टिस्ट्स और प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर काम करना होता है ताकि गेम अच्छा बन सके और फंक्शनिंग में कोई दिक्कत ना आए।

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि वीडियो गेम लवर्स के लिए यह एक उपयुक्त करियर ऑप्शन career option है लेकिन इस फील्ड में अच्छा करने के लिए आपको टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट्स पर एक कोर्स करना होगा ताकि इस फील्ड में इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर की आपको पूरी जानकारी मिल जाए।

भारत में गेम डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टीट्यूट्स-

एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गेमिंग एंड एनिमेशन, बैंगलोर Asian Institute of Gaming and Animation, Bangalore

एकेडमी ऑफ एनिमेशन एंड गेमिंग, नोएडा Academy of Animation and Gaming, Noida

एरीना एनीमेशन Arena Animation

IIFA मल्टीमीडिया IIFA Multimedia

2. इंटीरियर डिज़ाइनर Interior Designer

आज कल सिर्फ निर्माण पूरा करा लेने के बाद आप एक मकान को घर नहीं कह सकते हैं। आज के समय में अपने घर को सुंदर और अनोखा बनाने के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर Interior Designer को काम पर लगाते हैं। अगर आप अपने घर में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं तो आपको खुद ज्यादा दिमाग लगाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपके इस काम में इंटीरियर डिज़ाइनर आपकी मदद करते हैं। इंटीरियर डिज़ाइनर की डिमांड अब केवल मेट्रो सिटीज तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब गांव और टाउन एरिया में भी इंटीरियर डिज़ाइनर की डिमांड काफी बढ़ गई है।

सबसे अधिक क्रिएटिव पेशों creative jobs की बात करें और उसमें इंटीरियर डिज़ाइनर ना शामिल हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आपको बता दें कि इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपके पास इंटीरियर डिजाइनिंग में कम से कम बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। रही बात सैलरी की तो एक असिस्टेंट इंटीरियर डिज़ाइनर महीने में 30 से 40 हज़ार कमाते हैं वहीं सीनियर इंटीरियर डिज़ाइनर्स 10 से 30 लाख के एनुअल पैकेज पर काम करते हैं।

भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टीट्यूट्स-

पर्ल एकेडेमी Pearl Academy

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजाईन, अहमदाबाद National Institute of Design, Ahmedabad

रहेजा स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई Raheja School of Architecture, Mumbai

जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई JJ School of Art, Mumbai

Tags:

jobs for creative students, best career options, creative fields

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

टिप्पणियाँ