Seva Mitra Portal: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक पहल


 

Post Highlights

हम सभी चाहते हैं कि हमे रोजगार पाने या अपने किसी भी काम के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े, सेवा मित्र (Sewa Mitra) एक ऐसा पोर्टल (Portal) है जो शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों (Urban & Rural areas) में दिन-प्रतिदिन के काम या घरेलू सेवाओं के लिए नागरिकों और स्थानीय सेवा पेशेवरों के बीच सेतु का काम करता है। यह ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म (All-in-One Platform) है जो उपयोगकर्ताओं को लंबी और छोटी अवधि की जरूरतों के लिए बढ़ई, ब्यूटीशियन, कुक, मेड, प्लंबर, ड्राइवर (Carpenter, Beautician, Cook, Maid, Plumber, Driver) आदि जैसे सेवा पेशेवरों को काम पर रखने में मदद करता है। साथ ही युवाओं को रोजगार (Employment) दिलाने हेतु डिजिटल माध्यम (Digital Medium) से बड़ी संस्थाओं (Big Organizations) के साथ कनेक्ट करता है। आज इस आर्टिकल में हम सेवा मित्र पोर्टल के बारे में बात करेंगे। 

Seva Mitra Portal उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) का यह एक प्रयास है जो नागरिकों और सेवा पेशेवरो दोनों, को स्थानीय मांग और आपूर्ति के आधार पर सशक्त बनाने की दिशा में कार्यरत है। इसके साथ ही श्रम एवं रोजगार विभाग (Labour & Employment Department), उत्तर प्रदेश सरकार की एक पहल ‘सेवा मित्र सर्विसेज’ (Sewa Mitra services) कुशल/अर्धकुशल/अकुशल पेशेवरों को स्वरोजगार (self employment) के अवसर भी प्रदान करती है, इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा उपयोग किया जा सकता है। यह पहली ऐसी पहल है जो ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को भी पूरा करती है। यह प्लेटफार्म नागरिकों, सरकारी विभागों, सरकारी एजेंसियों, निजी नियोक्ताओं, ठेकेदारों (citizens, government departments, government agencies, private employers, contractors) आदि द्वारा पेशेवरों को रोजगार, संविदात्मक रोजगार, पूर्णकालिक रोजगार और अंशकालिक रोजगार (Employment, Contractual Employment, Full Time Employment and Part Time Employment) प्रदान करने के लिए कार्य करता है।

आसान शब्दों में, सरकार के आत्मनिर्भर भारत (self-reliant India) के सपने को साकार करने के लिए यह डिजिटल पोर्टल शुरू किया गया है जो पेशेवरों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोजगार प्रदान करता है और नागरिकों को उचित कीमत पर सत्यापित सेवाएं (verified services) प्रदान करता है।  

सेवा मित्र का मिशन (mission of Sewa Mitra)

इसका मिशन कुशल कामगारों को रोजगार व सशक्तिकरण (employment and empowerment) प्रदान करने हेतु उन्हें बड़ी संख्या में संस्थानों से डिजिटल माध्यम से जुड़ने का अवसर देना है, जिससे वह अन्य क्षेत्रों में भी विभिन्न प्रकार की ऐसी सेवाएं उपलब्ध करा सकें जो अब तक केवल देश के मेट्रो शहरों (Metro cities) में ही उपलब्ध थीं।

सेवा मित्र पोर्टल का विज़न (Vision of Seva Mitra Portal)

राज्य में कामगारों या युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोज़गार के अवसर प्रदान करने और डिजिटल प्रौद्योगिकी और नागरिक केंद्रित दृष्टिकोण (Digital technology and citizen centric approach) को अपनानें के साथ अपने क्षेत्र में सबसे मूल्यवान और विश्वसनीय नाम बनने की दिशा में एक नया बेंचमार्क स्थापित करना।

सेवा मित्र पोर्टल क्या है (What is Seva Mitra Portal)?

सेवा मित्र पोर्टल पर वही रजिस्ट्रेशन कर सकता है जो किसी भी तकनीकी क्षेत्र (technical field) में अच्छी जानकारी व उससे संबंधित डिप्लोमा या डिग्री (diploma or degree) रखता हो। उत्तर प्रदेश सेवायोजना विभाग (Uttar Pradesh Service Planning Department) की ओर से लांच किया गया सेवा मित्र पोर्टल ऐसे युवाओं को रोजगार (employment to youth) देगा जो तकनीकी कौशल होने के बाद भी भटक रहे है। सेवा मित्र पोर्टल एक सेतु की तरह कार्य करता है जो युवाओं को बड़ी संस्थाओं से जोड़ता है और रोजगार प्रदान करता है।

सेवा मित्र पोर्टल (Seva Mitra Portal) जहां जरूरतमंदों और आम जन को आधा घंटे के भीतर जरूरी सेवाएं प्रदान करेगा तो वहीं रोजगार के लिए भटक रहे तकनीकी कौशल (technical skills) केजानकार युवाओं की जद्दोजहद पर भी विराम लगाएगा। इस पोर्टल पर सेवा प्राप्त करने के लिए युवाओं को विभाग में पंजीकरण कराकर पोर्टल पर अपना नाम, और दक्षता को दर्ज कराना होगा या आप सेवा मित्र पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर पंजीकरण कर सकते है। इसके अलावा, प्रदेश भर में जिस किसी को भी इलेक्ट्रिशियन, प्लबंर, मोबाइल रिपेयर (Electrician, Plumber, Mobile Repair) आदि की जरूरत होगी तो इस पोर्टल पर आसानी से और तुंरत मिल जाएगी।

Tags:

Seva Mitra Portal, Mitra Seva Digital Portal, Seva Mitra Portal Registration

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

 

 

 

 


टिप्पणियाँ