एजुकेशन बिज़नेस आइडियाज | Education Business Ideas In India


आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ एजुकेशन से जुड़े बिज़नेस आइडियाज
 (education business ideas) लेकर आये हैं ये एक ऐसा व्यवसाय हैं जिसमें आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी क्योंकि ये एक profitable business हैं। शिक्षा के स्तर कि बात करें तो आज इस क्षेत्र में इतना competition है कि हर माँ बाप चाहतें हैं कि उनका बच्चा हर विषय में टॉप करे या अच्छे रिजल्ट दे जिसके कारण वे अपने बच्चों को बेस्ट से बेस्ट एजुकेशन देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।  आज हम इस आर्टिकल में एजुकेशन से जुड़े उन बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात करगे जिन्हें आप low investment के साथ अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं।

एजुकेशन कि दुनिया बहुत बड़ी हैं जिसे आप किसी भी उम्र में पढ़ना-लिखना सीखना शुरू कर सकते हैं।

एजुकेशन बिज़नेस आइडियाज (Education Business Ideas In Hindi)

1.) घर बैठे ट्यूशन पढ़ायें

दोस्तों अगर आपको पढ़ाई लिखाई कर अच्छा ज्ञान हैं और आपको लगता है कि आप दूसरों को भी वो ज्ञान बाँट सकते हैं इसके लिए आप बच्चों को घर बैठे ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके लिए अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यह एक without investment business हैं। तो ये व्यवसाय आपके लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद साबित होगा लेकिन ध्यान रखें आपको इसे अच्छा चलाने के लिए उन विषय में निपुण होना होगा और जितना हो सके उतना आसान तरीके से बच्चों को पढ़ाना होगा ताकि बच्चों को आपका पढ़ाया हुआ एकदम से समझ आ सके।

यदि आप इन बातों को ध्यान में रखकर व्यवसाय करते हैं तो आपका बिज़नेस अच्छा चलेगा जिसके कारण आप घर बैठे ही अच्छे पैसे कमा लेंगे।

2.) कोचिंग क्लास (coaching classes)

कोचिंग क्लास का व्यवसाय भी मुनाफे वाला है इसे शुरू करने कर सोच रहें हैं तो आपको शुरुआत में थोड़ी इन्वेस्टमेंट कि आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले आप अपने स्टूडेंटस के साइज को सुनिचित कर लें। यदि स्टूडेंट कम है तो आपको हॉल या क्लासरूम लेने कि आवश्यकता नहीं है। हाँ यदि आपको लगता हैं कि स्टूडेंट के लिए टेबल, वाइट बोर्ड आदि कि आवश्यकता है तो आप कुछ पैसे उसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। क्योंकि इससे आप और अच्छे ढंग से पढ़ा सकते हैं और अपनी income को बढ़ा सकते हैं।

3.) प्ले स्कूल खोलें

प्ले स्कूल या किसी भी स्कूल को खोलने से पहले लाइसेंस कि आवश्यकता होती है यदि आपके पास लाइसेंस है तो आप एक सही लोकेशन पर प्ले स्कूल (play school) खोल सकते हैं। यदि आप प्ले स्कूल के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो आपको बता दें कि ये छोटे बच्चों कर स्कूल होता है। जिसमें वे कई ऐसे खेल और खिलौनो से कुछ न कुछ पढ़ाई से संबंधित सीखते हैं। इस तरह बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप इसे आसानी से खोल सकते हैं या कोई फ्रेंचाइजी (frenchies) भी खरीद सकते सकते हैं।

4.) यूट्यूब चैनल (youtube channel)

Online Education Businessआज के समय में यूट्यूब एक ऐसा ज़रिया है जहाँ आप किसी भी विषय से संबंधित जानकारी को ले सकतें हैं। यदि आपको किसी भी विषय की गहरी जानकारी है और आपको लगता है की आप उसे अच्छे से समझा सकते हैं तो यूट्यूब सबसे अच्छा तरीका है, इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिसमें आप एजुकेशन से जुड़ी सारी वीडिओज़  को डाल सकते हैं। अगर लोगों को आपके सिखाने का तरीका पसंद आता है तो आप फेमस हो सकते है। यदि आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आप अच्छे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

5.) टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (teacher training institute)

 एजुकेशन बिजनेस की लिस्ट (education business list) में ऐसे कई बिजनेस है जिसके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसी लिस्ट में शामिल टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी हैं। आज के समय में एजुकेशन देने और लेने वालों की कमी नहीं है लेकिन आजकल बच्चों को ऐसी टीचर की आवश्यकता है जिसके पास पढ़ाने की कई अलग -अलग तकनीक है, जिसके कारण  बच्चों को पढ़ने में मजा आता है। इसलिए टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेंटर में आपको बच्चों को अच्छे ढंग से पढ़ाने के लिए नई-नई तकनीक सिखाई जाती हैं। अब आप समझ गये होंगे की टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने से आपको कितना फायदा हो सकता है।

6.) कंप्यूटर क्लास एजुकेशन बिज़नेस (Computer class education business)

आज डिजिटल युग में हर इंसान के लिए कंप्यूटर चलना बहुत जरुरी है। यदि आपके पास कंप्यूटर से जुड़ी सारी जानकारी हैं तो आप इसे अन्य लोगों को भी सीखा सकते हैं इसके लिए आपको शुरुआत में थोड़ी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता है जिसमें आप 5 से 8

 कंप्यूटर खरीद लें और एक अच्छी लॉकेशन पर कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए हॉल या दुकान खरीदनी  पड़ेगी। इसके बाद एक अच्छा सा बोर्ड लगाएं जिससे लोगों को पता चले की ये computer center हैं इसके जरिये आपके पास कई स्टूडेंटस आ जाएंगे और आपका बिज़नेस अच्छे ढंग से चल पड़ेगा।

7.) इंग्लिश स्पीकिंग स्कूल खोलें (English speaking school)

आज इंग्लिश सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि ऑफिशल भाषा बन गई है। क्योंकि ज्यादातर दफ़्तरों में केवल इसी भाषा में कार्य किया जाता है। जिस कारण ज्यादातर लोग इस भाषा को सिखने के लिए तैयार(learn english) रहते हैं। यदि आपको इंग्लिश विषय की अच्छी जानकारी है तो आप किसी निजी क्षेत्र में इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टिट्यूट या स्कूल खोल सकते हैं। इस बिज़नेस में सफलता पाना आपके मार्केटिंग कौशल पर निर्भर करता है।

8.) स्टेशनरी शॉप खोल सकते हैं-

आज हर छोटे और बड़े बाजार में स्टेशनरी की दुकाने(stationery shop) मौजूद हैं क्योंकि ये एक ऐसा व्यपार हैं जिसकी आवश्यकता बच्चों को रहती ही है। और स्टेशनरी के सामान कि डिमांड एक बार नहीं बल्कि बार बार पड़ती  हैं इसलिए आपको लगता है कि आपके घर के आस-पास या कोई ऐसी दुकान नहीं है तो आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ स्टेशनरी शॉप खोल कर business start कर सकते हैं।

Tags:

Education Business Ideas, Education Business In India, Education Business In Hindi

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -


टिप्पणियाँ